ईरान और इजरायल-अमेरिका के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक बड़ा रहस्य सामने आया है. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख के अनुसार, 408.6 किलोग्राम उच्च स्तर का संवर्धित यूरेनियम लापता हो गया है. इस यूरेनियम को आखिरी बार 10 जून 2025 को ईरान के परमाणु केंद्रों में देखा गया था. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईरान को हमले की जानकारी पहले से थी और क्या यूरेनियम ईरान के अंदर ही किसी भूमिगत बंकर में छिपाया गया है.