scorecardresearch
 
Advertisement

समंदर में ईरान की बारूदी सुरंग बिछाने की योजना! क्या फिर भड़केगी जंग?

समंदर में ईरान की बारूदी सुरंग बिछाने की योजना! क्या फिर भड़केगी जंग?

ईरान और इजरायल के बीच भले ही युद्ध थम गया हो, लेकिन तनाव बरकरार है. खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि ईरान फारस की खाड़ी में बारूदी सुरंग बिछाने की योजना बना रहा था. उसकी तरफ से जहाजों पर नौसैनिक बारूदी माइंस लोड की गई थीं. हालांकि, ये माइंस वास्तव में बिछाई नहीं गईं, लेकिन इससे संकेत मिला कि ईरान होरमुज जलडमरूमध्य को बंद करने पर विचार कर रहा था.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement