ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन और तेज हो गया है. राजधानी तेहरान में सरकारी दफ्तरों पर हमले हो रहे हैं. सैनिकों और विद्रोहियों के बीच झड़प हो रही है. तेहरान के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है. आधी रात को विद्रोहियों ने कई सरकारी इमारतों और ऑफिसों पर कब्जा कर लिया है. शेर और सूर्य का झंडा ऊंचा लहरा रहा है और लोग "शाह अमर रहें" के नारे लगा रहे हैं. ईरान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. सुरक्षा बलों को सड़कों को खाली कराने के लिए तैनात किया गया है. रज़ा पहलवी के आह्वान के जवाब में ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं, 'यह आखिरी लड़ाई है, पहलवी वापस लौटेगा.' ईरान के 31 में से 30 प्रांतों में बगावत की आग बेकाबू हो गई है. मुल्क के 110 से ज्यादा शहरों में कोहराम मचा है.