ईरान लंबे समय से इजरायल और अमेरिका के साथ युद्ध और संकट में रहा है, लेकिन अब उसे अपने ही नागरिकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, महंगाई बढ़ती जा रही है और रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं. ईरान के विभिन्न शहरों में लाखों लोग खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और इन विरोध प्रदर्शनों में कई नागरिक भी अपनी जान गंवा चुके हैं.