scorecardresearch
 
Advertisement

Infiltration Bid By Pakistani Terrorists In J&K’s Uri: ना'पाक' घुसपैठ की LIVE तस्वीर!

Infiltration Bid By Pakistani Terrorists In J&K’s Uri: ना'पाक' घुसपैठ की LIVE तस्वीर!

कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश का एक वीडियो भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया है. सेना के अधिकारियों के अनुसार, तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गुरुवार, 25 अगस्त को उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास भारत में घुसने का प्रयास किया. हालांकि इन आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया सूचना भारतीय सेना को पहले ही मिल गई थी इसलिए सुरक्षाबल सतर्क थे.

Advertisement
Advertisement