सफीना अकिमोवा भारतीय मूल की हैं और उनके पति मूलत: यूक्रेन के ही रहने वाले हैं. उनका एक 11 महीने का बेटा है. रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान सभी भारतीय, भारत लौट रहे हैं, लेकिन सफीना फिलहाल यूक्रेन से वापस नहीं आना चाहती हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, यूक्रेन में अभी मॉर्शल लॉ लगा हुआ है. इस कारण उनके पति देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. सफीना की एक ही चाहत है, जब भी यूक्रेन से भारत वापस आएं तो अपने पति के साथ ही आएं. वहीं वह इस बात की भी उम्मीद कर रही हैं कि जब भी शांति की स्थिति बने तो वह वापस भारत में मौजूद अपने परिवार से जाकर मिल पाए. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन सीमा रक्षक सेवा ने 18 साल से 60 साल के यूक्रेन के सभी पुरुषों के देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. देखें ये वीडियो.