रूस यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. यूक्रेन में बिगड़ते हालातों को देखते हुए वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों को भारत वापस बुलाया जा रहा है. बहुत से छात्र वापस आ चुके हैं, बहुत से ऐसे भी हैं जो जल्दी ही वापस लाये जायेंगे. भारत सरकार अपने छात्रों को लेकर बहुत गंभीर नजर आ रही है. पीएम मोदी ने अपने छात्रों की सलामती और उनके घर वापसी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की थी. यूक्रेन से भारत लौटते वक्त भारतीय इंसानियत की मिशाल भी पेश कर रहे हैं. जनरल वीके सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स अपने डॉगी के साथ रेस्क्यू विमान में चढ़ रहा है. वो शख्स अपने कुत्ते को यूक्रेन में छोड़कर आने को तैयार नहीं था. देखें ये वीडियो.