भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से लद्दाख में जारी विवाद अब और भी गहरा गया है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. ये घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी. इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली. चीन ने नुकीले हथियारों से हमला किया. देखें ये रिपोर्ट.
An Indian Army officer and two soldiers were killed in a violent clash with the Chinese Army in Ladakh on Monday night. According to the Indian Army the violenet clash happened during the the de-escalation process in the Galwan Valley. Watch the video to know what happened at the LAC.