scorecardresearch
 
Advertisement

US on Ukraine War: अमेरिका की किस नीति की वजह से रूस के सामने अब तक टिका है यूक्रेन?

US on Ukraine War: अमेरिका की किस नीति की वजह से रूस के सामने अब तक टिका है यूक्रेन?

आपने देखा कि कैसे बाइडेन ने पोलैंड के दौरे में पुतिन को उकसाया था. उनके शब्दों ने वो काम किया जो यूक्रेन नहीं कर सका. बाइडेन की बातों से पुतिन नाराज हुए और यूक्रेन तबाह हो गया. लेकिन सवाल ये है कि रूस के इतने भयानक हमलों के बावजूद यूक्रेन जंग में कैसे टिका हुआ है. दुनिया का सबसे ज्यादा परमाणु हथियारों से लैस रूस यूक्रेन को झुका क्यों नहीं सका, इसका जवाब अमेरिकी नीति है, जिसने बिना लड़े ही रूस को अधमरा कर दिया है. एक तरफ रूस ने यूक्रेन में तबाही का कभी ना भूलने वाला मंज़र दिखाया है, तो वहीं इतनी तबाही के बावजूद यूक्रेन भी जंग में हथियार डालने को तैयार नहीं है, सवाल है क्यों?

Why Russia, the world's most nuclear-armed Russia, could not bow down to Ukraine, the answer is the American policy, which has brought Russia to a standstill without a fight. On the one hand, Russia has shown a never-forgettable scene of devastation in Ukraine, on the other hand, Ukraine is not ready to lay down its arms in the war, in spite of so much devastation, the question is why?

Advertisement
Advertisement