यूक्रेन में 51 दिन जंग और तेज हो गई. पूरे यूक्रेन में खतरे का सायरन बज रहा है. रूसी सैनिक राजधानी कीव पर लगातार हमले कर रहे हैं. रूसी ने कीव पर मिसाइल दागे हैं. दूसरे बड़े शहर खारकीव में भी रातभर बमबारी हुई है. खेरसन में भी जबरदस्त की खबरें आ रही हैं. पिछले 51 दिनों की जंग में यूक्रेन के शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मैदान-ए-जंग में उतर सकते हैं. बाइडेन ने खुद कहा कि वो यूक्रेन जाने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी प्रशासन बाइडेन के कीव दौरे की तैयारी में जुटा है. देखें क्या बोले जो बाइडेन.