नेपाल के बाद अब फ्रांस भी हिंसा आंदोलन की आग में झुलस रहा है. फ्रांस की राजधानी पैरिस समेत कई शहरों में लोगों ने आगजनी की और तोड़फोड़ की. फ्रांस के राष्ट्रपति की नीतियों और लगातार बदलती सरकार से जनता नाराज है. सिर्फ 12 महीनों में चौथा प्रधानमंत्री बदल गया है. इस अस्थिरता ने गुस्से को और ज्यादा बढ़ा दिया है.