रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 448वां दिन है. इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देश यूक्रेन युद्ध को उलझा रहे हैं. उनका कहना है कि पश्चिमी देशों ने तय कर लिया है कि वो रूस को हराएंगे. लावरोव ने कहा कि हर दिन ये देश यही रट लगाते हैं कि वो यूक्रेन को हथियार देंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Today is the 448th day of Russia-Ukraine war. Meanwhile, Russian Foreign Minister Sergei Lavrov has alleged that Western countries are complicating the Ukraine war.