अमेरिका में आए बर्फीले तूफान से वहां कोहराम मच गया है. भारी बर्फबारी और तेज हवाओं के बीच अमेरिका के दक्षिणपूर्व, मिड एटलांटिक प्रांतो में ये तूफान देखा गया. इस भारी बर्फबारी की वजह से वॉशिंगटन के तमाम दफ्तर बंद हो चुके हैं. स्कूलों को भी बंद करना पड़ा है. हालात इतने विकट हो गए हैं कि वॉशिंगटन के मेयर ने स्नो इमरजेंसी का ऐलान किया है. बता दें कि खराब मौसम का खतरा अभी टला नहीं है. अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक वॉशिंगटन, फिलाडेल्फिया, जॉर्जिया, वर्जीनिया और कैरोलीना में 4 से 8 इंच बर्फबारी हुई है. इस वीडियो में देखिए सफेद आफत का मंजर.
America's Washington is witnessing heavy snowfall. Heavy snowfall and storm winds were seen in the Southeast and Mid-Atlantic provinces of America. The mayor of Washington has declared a snow emergency. Watch.