ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में उस वक्त लोग आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होने लुप्तप्राय हो चुकी सफेद रंग की मिगालू व्हेल को देखा. सफेद व्हेल को मिंगालू कहा जाता है. मिंगालू अब तक देखी गई सफेद व्हेल की अकेली प्रजाति है. ये गर्म पानी में रहती हैं.