इराक के पीएम के आवास पर ड्रोन हमले की खबर है. राजधानी बगदाद में इराकी पीएम मुस्तफा अल कादीमी के सरकारी आवास पर विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया. एक टीवी चैनल के मुताबिक इस हमले में पीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इराक के पीएम मुस्तफा अल कदीमी की हत्या की कोशिश में ये हमला किया गया था. एक एजेंसी के मुताबिक, ड्रोन में लदे विस्फोटक के जरिये हमले को अंजाम दिया गया. जिस समय यह हमला हुआ उस समय पीएम घर पर ही मौजूद थे. हमले के कुछ देर बाद की पीएम कदीमी में ट्वीट कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी और सभी से शांति और संयम रखने के लिए कहा. देखें वीडियो.
A drone attack happened on the residence of the Prime Minister of Iraq. The rebels attacked the official residence of Iraqi PM Mustafa al-Kadhimi with a drone in Baghdad. According to a TV channel, the PM is safe. Shortly after the attack, PM Kadimi tweeted about his safety and asked everyone to keep calm. Watch the video.