ट्रंप को चीन में अनोखे नाम से पुकारा जाता है— यह नाम है 'चुआन जियानगुओ' और इसका मतलब है: चीन का 'राष्ट्र-निर्माता'. यह सुनने में कुछ अटपटा लगे, अमेरिका का राष्ट्रपति आखिर कैसे चीन का राष्ट्र-निर्माता हो सकता है? अमेरिका के नेताओं को यह नाम शायद अच्छा भी ना लगे. लेकिन बीजिंग में यह अकारण नहीं दिया जा रहा है, बल्कि बताया जा रहा है कि ट्रंप के Tariff, उनकी धमकियों और कड़े तेवरों ने वो कर दिया जिसकी आमतौर पर कल्पना भी कठिन थी. यानी अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों को उससे किनारा कर चीन की तरफ हाथ बढ़ाने के रास्ते पर लाना. देखें कूटनीति.