दुनिया के सियासी गलियारों में इन दिनों एक शब्द की सबसे ज़्यादा चर्चा है और वो है 'अराजकता'. डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक राजनीति में इस उथल-पुथल को चुपके से दाखिल नहीं किया, बल्कि इसे सीधे मुख्य मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है. जिसे कभी बंद दरवाज़ों के पीछे 'बैक डोर डिप्लोमेसी' कहा जाता था, ट्रंप ने उसे सार्वजनिक तमाशा बना दिया है. कभी धमकियां, कभी यू-टर्न, तो कभी अचानक प्रशंसा—ट्रंप का हर फैसला दुनिया को चौंका रहा है. देखें कूटनीति.