स्पेन से कोस्टा रिका की आजादी के 200 साल पूरे होने पर वहां जमकर जश्न मनाया गया. सैन जोश नेशनल स्टेडियम में रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन किया गया था. समारोह का आकर्षण था ड्रोन से आसमान में तैयार की गई स्लॉथ की आकृति. दुनिया के सबसे सुस्त जीवों में शुमार स्लॉथ कोस्टा रिका के प्रिय जीवों में एक है. देखें कोस्टा रिका की आजादी के 200 साल पूरे होने पर जश्न की तस्वीरें.
On the occasion of 200 years of independence of Costa Rica, a grand celebration was witnessed. Beautiful fireworks were organised at the Sain Josh National stadium. Watch the video for more information.