scorecardresearch
 

अंकिता ने सेलिब्रेट की पवित्र रिश्ता 2 की सक्सेस, रियल लाइफ 'मानव' संग मनाया जश्न

वीडियो में अंकिता केक काटती हुई नजर आ रही हैं. केक पर पवित्र रिश्ता 2 का पोस्टर लगा है. पोस्ट शेयर कर अंकिता ने लिखा- 15/09/2021, पवित्र रिश्ता. प्यार और आशीर्वाद से भरा दिन. आपके प्यार, सपोर्ट और तारीफ के लिए शुक्रिया. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 केक काटते हुए वो शो का टाइटल सॉन्ग आसमान में जब तक सितारे रहेंगे... गाती हुई भी दिख रही हैं.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 सितंबर को स्ट्रीम हुआ पवित्र रिश्ता 2
  • शो को फैंस कर रहे पसंद
  • अंकिता की एक्टिंग की हो रही तारीफ

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का पवित्र रिश्ता 2 हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वेब शो को फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है. अंकिता लोखंडे ने शो की सक्सेस सेलिब्रेट की. इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी साथ थे. अंकिता ने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. वीडियो में वो विक्की को रियल लाइफ मानव कहकर बुला रही हैं. 

बता दें कि शो पवित्र रिश्ता में अंकिता अर्चना के रोल में हैं. वहीं शो में मेल लीड का रोल एक्टर शाहीर शेख निभा रहे हैं. शाहीर के रोल का नाम मानव देशमुख है. 

अंकिता ने सेलिब्रेट की सक्सेस पार्टी
वीडियो में अंकिता केक काटती हुई नजर आ रही हैं. केक पर पवित्र रिश्ता 2 का पोस्टर लगा है. पोस्ट शेयर कर अंकिता ने लिखा- 15/09/2021, पवित्र रिश्ता. प्यार और आशीर्वाद से भरा दिन. आपके प्यार, सपोर्ट और तारीफ के लिए शुक्रिया. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 केक काटते हुए वो शो का टाइटल सॉन्ग आसमान में जब तक सितारे रहेंगे... गाती हुई भी दिख रही हैं.

बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में रिलैक्स कर रहीं सुमोना चक्रवर्ती, उर्वशी ढोलकिया भी आईं नजर


एक्टर Sonu Sood के घर दूसरे दिन भी पहुंची आयकर विभाग की टीम, बढ़ेंगी मुश्किलें?

Advertisement

मालूम हो कि पवित्र रिश्ता 2 एकता कपूर के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता का सेकंड सीजन है. इस शो में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. शो को जबरदस्त सक्सेस मिली थी. अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मेकर्स शो का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. ये वे शो है. इसे जी 5 पर रिलीज किया गया है. शो में शाहीर शेख, सुशांत सिंह राजपूत के मानव वाले रोल में हैं. अंकिता संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement