कल जब अमेरिका 9/11 आतंकवादी हमले की बरसी पर शोक मनाएगा तब हो सकता है कि तालिबान अफगानिस्तान में बीस साल बाद दोबारा सरकार बनाने का जश्न मनाए. ऐसी खबरें भी आई हैं कि तालिबान ने 9/11 अटैक की बरसी पर अपनी सरकार के शपथ ग्रहण करने की तैयारी कर ली है. अगर ये सही है तो तालिबान ने ये प्लान अमेरिका के जख्मों को कुरेदने के लिए ही बनाया होगा. 9/11 अटैक के 20 साल के बाद जब अफगानिस्तान में दोबारा तालिबानियों की सरकार बन रही है तो वो अपनी खुशी का सार्वजनिक प्रदर्शन करने के लिए उसी दिन को चुन सकता है जिस दिन अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ था. दुनिया जानती है कि अमेरिका पर हुआ वो हमला अलकायदा ने करवाया था और उस समय अफगानिस्तान में तालिबान की ही सरकार थी. तालिबान ने ही अलकायदा को संरक्षण दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरदार.
The new Interim government of Taliban led by Mullah Mohammad Hassan Akhund is likely to take oath of office on September 11, a day which also marks the 20th anniversary of the 9/11 attacks in the US in 2001. Watch the video for more information.