चीन के विदेश मंत्री किन गैंग की गुमशुदगी अब इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है. बताया जा रहा है कि उनके लापता होने के पीछे अमेरिका का हाथ है. दरअसल एक चीनी न्यूज एंकर के साथ किन गैंग के अफेयर की बात सामने आई है जो शायद शी जिनपिंग को नागवरा गुजरा है.