अमेरिका से टैरिफ पर तनातनी के बीच चीन ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चीन के दूतावास की प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी मीडिया का यह नैरेटिव कि चीन और भारत के बीच कौन किसकी जगह लेगा, इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने आपसी भरोसे, मतभेद दूर करने और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे.