इजरायल और हमास के बीच गाजा में एक बार फिर तनाव चरम पर है और युद्ध विराम टूट गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी पर शक्तिशाली हमले शुरू करने का आदेश दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि ‘हमास ने युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन किया.’ इस घोषणा के बाद इजरायली सेना ने गाजा के कई इलाकों में हवाई हमले किए हैं, जिनमें अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है.