कनाडा के ओंटारियो इलाके में जंगल में भीषण आग लगी है, जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले 81 जगहों पर जंगलों में आग लगने की खबरें रिपोर्ट की गईं. आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. आग इतनी भयंकर है कि पूरा आसमान धुएं के गुबार से भरा हुआ है. कनाडा और अमेरिका के कई हिस्सों में पिछले दिनों जानलेवा गर्मी और लू ने भयंकर तबाही मचाई. इससे पहले कैलिफोर्निया के जंगलों में आग की खबर सामने आई थी.
A major wildfire broke out in the forest in the Ontario area in Canada. According to the sources, two days ago, forest fires were reported at 81 places. Watch the video for more information.