डोनाल्ड ट्रंप और भारत के बीच दोस्ती दो तरफा तलवार की तरह है. एक तरफ ट्रंप चीन और पाकिस्तान पर सख्ती दिखाकर भारत के लिए फायदे का सौदा हैं, जबकि अमेरिका फर्स्ट नीति से भारतीय पेशेवरों को वीजा मिलने में कठिनाइयां आ सकती हैं. निर्यात पर अतिरिक्त कर भी भारत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. अगर ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनते हैं, तो मोदी और उनकी दोस्ती का नया दौर शुरू हो सकता है, जिससे दुनिया में बड़े बदलाव की संभावना है.