ब्रिटिश प्रधानमंत्री दो दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं. 9 अक्टूबर को भारतीय प्रधानमंत्री और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मुलाकात होगी. इस शिखर बैठक में विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भारतीय भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर चर्चा संभव है. विजय माल्या 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं और उन पर 9000 करोड़ के घोटाले का मामला है. नीरव मोदी 2018 में भारत छोड़कर विदेश भाग गए थे और उनके खिलाफ करीब 14,000 करोड़ के घोटाले का मामला है.