ब्रिटेन में चाय और समोसा अब तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. अब वहां के स्थानीय लोग भी चाय-बिस्किट और चाय-केक को छोड़कर चाय-समोसा खा रहे हैं. एक नए सर्वे में ये पता चला है कि ब्रिटेन में लोकप्रिय नाश्ते की सूची में चाय और समोसा दूसरे नंबर पर हैं. देखें सुपरहिट समोसे की कहानी.
Tea and Samosa are now becoming increasingly popular in the UK. Now the local people are also eating tea-samosas instead of tea-biscuits and tea-cakes. Watch this video for more.