बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की मुलाकात हुई. इस मुलाकात में भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. भारत ने बांग्लादेश से कहा कि वह स्थिर, शांतिप्रिय और समावेशी प्रजातंत्र के पक्ष में है.