पाकिस्तान में एक बार फिर विद्रोहियों द्वारा हमलों की खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान वैसे भी पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में बगावत से परेशान है. अब पाकिस्तान से अलग होने की मांग लगभग हर प्रांत में उठ रही है. फिर चाहे वो बलूचिस्तान हो या सिंध या खैबर. हर इलाका पाकिस्तान की हुकूमत और सेना के अत्याचार से परेशान है.