बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा चल रहा है और इस फैसले से पहले देश के कई हिस्सों में हिंसा और तनाव बढ़ गया है. अवामी लीग के समर्थक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कई बम धमाके और आगजनी की घटनाओं के बाद पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.