scorecardresearch
 
Advertisement

बैंकाक में चलती सड़क अचानक बनी 50M गहरी खाई, वायरल हुआ दहला देने वाला VIDEO

बैंकाक में चलती सड़क अचानक बनी 50M गहरी खाई, वायरल हुआ दहला देने वाला VIDEO

बैंकाक में देखते-ही-देखते सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा धंस गया. जिस सड़क पर गाड़ियां दौड़ रही थीं, वहां तकरीबन 50 मीटर गहरी खाई नजर आने लगी. इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं. बैंकाक के गवर्नर ने इस हादसे के पीछे सबवे कंस्ट्रक्शन को बड़ी वजह बताया है. आसपास में कंस्ट्रक्शन का काम भी हो रहा था. बैंकाक की ये तस्वीरें आज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें लोगों को हैरान और डरा रही हैं.

Advertisement
Advertisement