रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास सुबह-सुबह 8.8 तीव्रता का भूकंप आया है. यह रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में 1952 के बाद का सबसे बड़ा भूकंप है. भूकंप का केंद्र केमचट के तट पर था. इस झटके के बाद रूस और कई अन्य देशों में भी सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. रूस के साथ-साथ जापान, हवाई, इक्वाडोर और चिली में भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.