scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिका के हमले, ईरान का जवाब... इजराइल पर ईरान की नजर?

अमेरिका के हमले, ईरान का जवाब... इजराइल पर ईरान की नजर?

अमेरिका के हमलों के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते अमेरिका इराक दूतावास से अपने स्टाफ की कटौती कर रहा है. इस बीच, ईरान ने कहा है कि उसका एक ही दुश्मन इजराइल है और इजराइल पर हमला करने से वह मिडिल ईस्ट के खाड़ी देशों के आम लोगों की सहानुभूति जुटा पाएगा, साथ ही उसका मुख्य उद्देश्य ऑपरेशन कदूस को पूरा करना है.

Advertisement
Advertisement