साउथ चाइना सी में अमेरिका और चीन के विमान आमने सामने आ गए. अमेरिकी सेना का विमान साउथ चाइना सी के ऊपर उड़ान भर रहा था. तभी चीन का फाइटर जेट उसके आगे आया क्रॉस करके चला गया. अमेरिकी सेना के इंडो पैसेफिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमारा विमान इंटरनेशनल एयरस्पेस में था, लेकिन चीन के फाइटर जेट ने रास्ता रोकने की कोशिश की.. उसने उकसावे की कार्रवाई की.
American and Chinese aircraft came face to face in the South China Sea. The US Army aircraft was flying over the South China Sea. That's why the fighter jet of China came in front of it and crossed it.