पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की नीलम घाटी में पर्यटन ठप है. गर्मियों में सैकड़ों पर्यटकों वाली घाटी वीरान है, होटल खाली हैं और 20 लोग भी नहीं हैं. ग्रामीणों के अनुसार 'एक तरफ जहां पायलट ठप हो जाने से उनकी रोज़ी रोटी पर छोड़ पड़ी है वहीं दिन रात हमले का डर सता रहा है'.