अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. राष्ट्रपति समेत दूसरे बड़े नेता देश से भाग चुके हैं और मुल्क की आवाज को तालिबान के खौफ में झोंक दिया गया है. बीते रविवार और सोमवार तालिबान के काबुल में घुसने के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे थे. इस दौरान काबुल से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आईं. एक तरफ अफगानिस्तान से भागने के लिए लोग चलते प्लेन पर चढ़ने की कोशिश करते दिखे तो दूसरी ओर एक Video सामने आई जिसमे उड़ते प्लेन से कुछ लोग गिरते दिखाई दिए. दुनिया की सबसे दर्दनाक मौत की इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया को रूला दिया. इस रिपोर्ट में जानिए कौन थे वो बदनसीब लोग जिन्होंने प्लेन से गिरकर अपनी जान गंवाई.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. As the Taliban took over Kabul, heartbreaking visuals emerged from the war-torn country in recent days. In one video, some people were seen falling from mid-air aircraft. Watch this report to know more about this story.