पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब हुआ है..अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें भारत पर अफगान सरजमीं से पाकिस्तान के खिलाफ हो रही गतिविधियों में शामिल होने का दावा किया गया था. अफगान विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को निराधार और तथ्यहीन करार देते हुए स्पष्ट किया कि भारत का पाकिस्तान के साथ किसी भी संघर्ष में कोई भूमिका नहीं है.