मुहब्बत में डूबे एक पति पत्नी दुनिया के जिस कोने में गए वहां तबाही ने दस्तक दे दी. हनीमून की यादों को हसीन बनाने के लिए जहां जहां गए कयामत ने कहर बनकर उनका पीछा किया. ये उनकी किस्मत ही थी कि लाखों की जान लेने वाले हादसों में वो बच गए लेकिन जिन यादों को एक खूबसूरत एहसास बनाना चाहते थे वो अब एक भयानक सपना बनकर रह गई हैं.