पूर्वी टर्की में जबरदस्त भूकंप. करीब 1000 लोगों की मौत की आशंका. रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई तीव्रता. ईरान की सीमा से सटे वान प्रांत में था भूकंप का केंद्र. भारतीय समय के मुताबिक शाम करीब चार बजे हिली धरती. धरती से महज 7 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केंद्र. भारी नुकसान की आशंका. भूकंप के बाद वान प्रांत में टेलिफोन लाइन जाम. राहत और बचाव कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां. टर्की में बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा. कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने जताई चिंता.