18 सितंबर को आए भीषण भूकंप की डरावनी यादें अब भी उत्तर पूर्व भारत या यूं कहें कि आधे हिंदुस्तान के लोगों के दिलोदिमाग से नहीं उतर रही हैं. सबसे ज्यादा नुकासान सिक्किम को हुआ है. पड़ोसी नेपाल भी सदमे में है. हर इलाके और पल-पल की खबर का जायजा लिया चप्पे-चप्पे पर फैले हमारे संवाददाताओं ने...