देश के पूर्वोत्तर इलाकों से भूकंप की तबाही की खबरें लगातार आ रही हैं. अब तक 71 लोगों के मरने की ख़बर है. सिक्किम में दो जवानों समेत 41 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में 9 लोग मारे गये हैं, जबकि बिहार में 2 लोगों की भूकंप के चलते मौत हो गई. पड़ोसी देश नेपाल और तिब्बत में भी चौदह लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों लोग इस भूकंप में घायल हुए है. सिक्किम की राजधानी गंगटोक की कई इमारतों में दरारें पड़ गई हैं. आशंका है कि करीब एक लाख मकानों को नुकसान पहुंचा है.