विकिलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे को बड़ी राहत मिली है. वो 5 साल बाद ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं. उनकी ये रिहाई अमेरिका से एक डील के तहत हुई है.उन्होंने अमेरिका की अदालत में अपनी रिहाई के बदले में जासूसी के दोष को स्वीकार कर लिया है. देखें US टॉप-10.