अमेरिका में भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान ने कई इलाकों में हालात मुश्किल कर दिए हैं. टेक्सास, ओक्लाहोमा और कंसास में पहले ही बर्फ गिरी है. अब रॉकीज से ईस्टर्न सीबोर्ड तक का इलाका आर्कटिक की ठंडी हवाओं और तूफानी बर्फ के असर में आने वाला है. अमेरिका के 14 से ज्यादा राज्यों में इमरजेंसी घोषित की गई है. देखें यूएस टॉप-10.