व्हाइट हाउस के मुताबिक, ईरान पर हमले के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डॉ हफ्ते में फैसला लेंगे. समझौते से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांग पूरी होने के बारे में ट्रंप ने उम्मीद जताई. व्हाइट हाउस के बयान से ईरान को डील के लिए और मोहलत मिली. देखें यूएस टॉप-10.