अमेरिका के मेरीलैंड में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. ड्रोन से लिए गए वीडियो में पानी से लबालब सड़कें दिखीं. घरों में पानी घुस चुका है. दमकल केंद्र में भी पानी घुसा दिखा. गवर्नर ने राहत-बचाव का काम तेज करने की बात कही. देखें यूएस टॉप-10.