अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन हुए. कई शहरों में इमिग्रेशन, सामूहिक निष्कासन और फेडरल कटौती की नीतियों के खिलाफ विरोध किया गया. '50 प्रदर्शन-50 स्टेट और एक आंदोलन' के तहत 350 शहरों के लोगों ने विरोध मार्च निकाला. देखें यूएस टॉप-10.