अमेरिका के जॉर्जिया में एक भारतीय छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई. विवेक सैनी लिथोनिया शहर में क्लर्क के तौर पर पार्ट टाइम काम करता था. हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले विवेक MBA की पढ़ाई करने लिथोनिया गया था. CCTV में देखा गया कि आरोपी जुलियन फॉकनर ने हथौड़े से विवेक के सिर पर करीब 50 बार वार किया. देखें यूएस टॉप-10.