बोइंग के पूर्व कर्मचारी और कंपनी में कथित तकनीकी गड़बड़ियों का खुलासा करने वाले जॉन बारनेट संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं. जॉन बारनेट ने 32 साल तक बोइंग में सेवाएं दीं और साल 2017 में ही बारनेट बोइंग से रिटायर हुए थे. बता दें कि जॉन बारनेट ने ही कंपनी में करते हुए कई गड़बड़ियों का खुलासा किया था. देखें अमेरिका की बड़ी खबरें.