scorecardresearch
 

इजरायल पर लागू नाकेबंदी नहीं मानी तो हूती विद्रोहियों ने बीच समंदर उड़ा दिया जहाज, टाइटैनिक की तरह डूबा, Video

हूती विद्रोहियों ने ये हमला 6 जुलाई 2025 को किया था. हूतियों ने इस जहाज को उड़ाने के लिए ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-चालित ग्रेनेड और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था. इस अटैक की वजह से जहाज में आग लग गई और देखते ही देखते ये शिप डूब गया.

Advertisement
X
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज को डूबो दिया. (वीडियो ग्रैब/@IranObserver0)
हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक जहाज को डूबो दिया. (वीडियो ग्रैब/@IranObserver0)

यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में मैजिक सीज नाम के जहाज पर हमला कर उसे डुबो दिया. यह जहाज लाइबेरिया के झंडे वाला था और यूनानी स्वामित्व वाला एक बल्क कैरियर था. यमन के हूती विद्रोहियों ने ये हमला 6 जुलाई 2025 को किया था. इस जहाज पर अटैक करने के लिए हूतियों ने ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-चालित ग्रेनेड और छोटे हथियारों का उपयोग किया. इस जहाज पर हमले का एक वीडियो हूती विद्रोहियों ने जारी किया है. इस वीडियो में एक समुद्री जहाज में भयानक विस्फोट होते हुए देखा जा सकता है. 

ब्लास्ट के कुछ सेकेंडों में इस जहाज में आग लग गई. देखते ही देखते जहाज में भीषण विस्फोट हुआ और मैजिक सीज नाम का ये जहाज दो टुकड़ों में बंट गया और मिनटों में लाल सागर में समा गया. ब्लास्ट के बाद इस जहाज के टूटने का दृश्य वैसा ही था जैसा फिल्म टाईटैनिक में बहुचर्चित लग्जरी जहाज एक हिमखंड से टकराकर दो हिस्सों में टूट जाता है. हूतियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि इस जहाज ने इजरायल पर उनके द्वारा लगाए गए नाकाबंदी का उल्लंघन किया था. 

हूतियों के हमले की वजह से जहाज के 22 चालक दल के सदस्यों को शिप छोड़कर भागना पड़ा. हालांकि इन्हें बाद में जिंदा बचा लिया गया. 

यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ऑपरेशन एस्पाइड्स ने मंगलवार को पुष्टि की कि लाल सागर में लाइबेरिया के झंडे वाले, यूनानी स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज पर हूतियों के हमले में तीन नाविक मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.

Advertisement

घायल चालक दल के एक सदस्य ने अपना एक पैर खो दिया है, और जहाज अब पानी में डूबा हुआ है, यह बल्क कैरियर सोमवार रात स्वेज नहर की ओर उत्तर की ओर जा रहा था, तभी उस पर छोटी नावों और बम से लदे ड्रोनों से लगातार गोलीबारी हुई. जहाज पर सवार सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की लेकिन नुकसान को रोक नहीं पाए. 

हूती विद्रोही लंबे समय से लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाते रहे हैं. इनका कहना है कि ये हमले इजराइल-हमास संघर्ष के समर्थन में हमास की ओर से किए जा रहे हैं. इस घटना ने क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि लाल सागर वैश्विक व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है.

 इस हमले से ग्लोबल सप्लाई चेन पर भी असर पड़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस घटना की निंदा की है और क्षेत्र में तनाव कम करने की अपील की है. हूतियों के इस कदम ने मध्य पूर्व में पहले से ही जटिल भू-राजनीतिक स्थिति को और उलझा दिया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement