scorecardresearch
 

कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें- क्या बोले दुनियाभर के नेता?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जोरदार जीत हासिल की है. इस जीत पर उन्हें दुनिया भर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं. इनमें भारत, यूक्रेन, इजरायल, जर्मनी समेत कई देश शामिल हैं.

Advertisement
X
Putin, PM Modi, zinping, zelensky, Netyanhu
Putin, PM Modi, zinping, zelensky, Netyanhu

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में इसे अमेरिका वासियों की जीत बताते हुए सीनेट पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है. इसके साथ ही दुनियाभर के नेताओं की तरफ से ट्रंप के लिए बधाई संदेश आने लगे हैं. इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू शामिल है. आइए जानते हैं कि ट्रंप की जीत पर किसने क्या कहा.

यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए आगे यूक्रेन को समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह ट्रंप के उस कथन का समर्थन करते हैं, जिसमें वह 'ताकत के दम पर शांति' लाने की बात कहते हैं. साथ ही जेलेंस्की ने सितंबर में ट्रंप के साथ हुई बैठक को भी याद किया. 

उन्होंने आगे कहा कि हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी.'यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा,'मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में 'शक्ति के माध्यम से शांति' दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ अमल में लाएंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खुद अमेरिका जाकर ट्रंप को बधाई देने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement

भारत

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है और मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई देते हैं. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं. आइए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.

इजरायल

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी एक्स पर लिखा कि प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप इतिहास की सबसे बड़ी वापसी पर बधाई. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत है. ये इजरायल और अमेरिका के बीच महान गठबंधन की एक शक्तिशाली पहचान है. यह बहुत बड़ी जीत है.

चीन 

ट्रंप की जीत पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से बधाई देते हुए कहा गया है कि चीन अमेरिका के साथ परस्पर सम्मान के आधार पर काम करना जारी रखेगा. साथ ही चीन की नीतियां अमेरिका को लेकर पहले जैसी ही रहेंगी.

Advertisement

रूस 

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई दी है. उन्होंने कहा हम बेहद सावधानी से परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. इसके अलावा वहां के नेताओं के बयान का भी आकलन कर रहे हैं, जिसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा पुतिन अभी ट्रंप को जीत की बधाई नहीं देंगे. वो ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद ही उन्हें बधाई देने के बारे में सोचेंगे.

फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपके और मेरे विश्वास के साथ, सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ, अधिक शांति और समृद्धि के लिए वह फिर से साथ काम करने को तैयार है, जैसा कि उनके पहले के 4 साल के कार्यकाल में किया था. 

टर्की

टर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने भी डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के प्रेसिडेंशियल इलेक्शन जीतने की मुबारकबाद देते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप के कार्यकाल में टर्की और अमेरिका की साझेदारी मजबूत होगी. क्षेत्रीय और वैश्विक संकट और युद्ध, मुख्य रूप से फिलिस्तीन मुद्दा और रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होंगे. 

Advertisement

ईरान

ईरान सरकार की स्पोक्सपर्सन फतेमेह मोहजेरानी ने ट्रंप की जीत पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से कोई खास बदलाव नहीं आएगा और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हैं. हमारे लोगों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति चुनाव  में डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.

जर्मनी

जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि अटलांटिक के दोनों तरफ समृद्धि और आजादी के लिए जर्मनी और अमेरिका ने लंबे वक्त तक साथ काम किया है. हम अपने नागरिकों की बेहतरी के लिए आगे भी ऐसा करते रहेंगे. 

ब्रिटेन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी राष्ट्रपति ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, ''मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्योग के अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.''

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रपति एंथनी अल्बानी ने कहा अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हमेशा दुनिया, हमारे क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण होता है. अमेरिका ने लंबे समय से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा में लीडर की भूमिका निभाई है. ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेगा.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement